अहमदाबाद, 21 जुलाई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ की पहली गारंटी का एलान किया, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर गुजरातवासियों को भी मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
गुजरात इस बार भविष्य की तरफ़ देख रहा है। गुजरात की जनता को आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी। दिल्ली की तरह गुजरात में भी 24 घंटे मुफ़्त बिजली देंगे | LIVE https://t.co/8A3UxpNXt7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2022
गुजरात दौरे पर गुरुवार को यहां आए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है। यह बड़ी समस्या है। बिजली के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी। पंजाब में तीन महीने में फ्री बिजली दी। ऐसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद फ्री बिजली देंगे।’
बीजेपी जुमला देती है, हम गारंटी देते हैं – केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर फ्री बिजली का वादा करता हूं। बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख देंगे। फिर कहा चुनावी जुमला था। वे कहते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं। अगर हम काम न करें, तो अगली बार वोट न देना।’
‘बिजली को लेकर दिल्ली व पंजाब की तरह गुजरात में तीन काम करेंगे‘
केजरीवाल ने कहा, ‘हमने बिजली को लेकर तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए। वही गुजरात में करेंगे। पहला – सरकार बनने के तीन महीने बाद हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली। दूसरा – 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त में बिजली मिलेगी। पावर कट नहीं होगा। तीसरा – 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिल माफ कर दिए जाएंगे।’
‘जनता को फ्री की रेवड़ी, भगवान का प्रसाद‘
‘आप’ संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात में शराब आसानी से मिल जाती है। हमें गैरकानूनी शराब बेचकर चंदा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है।’ इसी क्रम में केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर फिर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना। लेकिन ये लोग फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं, ये पाप है।’
‘दोस्तों को फ्री रेवड़ी देना पाप है‘
केजरीवाल ने कहा, ‘जनता को फ्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते। अपने दोस्तों-मंत्रियों को देने से ऐसे हालात होते हैं। श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ्री रेवड़ी देता था. अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती। जनता को फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद है। दोस्तों को फ्री रेवड़ी देना पाप है।’