Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल व प्रवेश वर्मा ने दाखिल किए नामांकन

Social Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उनके भाजपाई प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा ने पांच फरवरी को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल कर दिए।

नामांकन दाखिल करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करने वाले केजरीवाल ने एक भावपूर्ण ट्वीट में साझा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने वाल्मीकि और प्राचीन हनुमान मंदिरों का दौरा किया।

गौरतलब है कि नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है। 1993 में कीर्ति आज़ाद ने भाजपा के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी। ​​आजाद अब लोकसभा में टीएमसी के सांसद हैं। उसके बाद शीला दीक्षित ने 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सीट जीती। उन्होंने मुख्यमंत्री पद भी संभाला।

नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल चौथी बार किस्मत आजमा रहे

केजरीवाल ने 2013 में शीला दीक्षित को 25,000 से अधिक मतों से हराकर नई दिल्ली सीट से जीत हासिल की। ​​उन्होंने 2015 में भाजपा की नूपुर शर्मा को 31,000 से अधिक मतों से हराकर फिर से सीट जीती। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में केजरीवाल ने भाजपा के सुनील यादव को 21,000 से अधिक मतों से हराया। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रोमेश सभरवाल को नई दिल्ली सीट पर सिर्फ 3,220 वोट मिले थे।

Exit mobile version