Site icon hindi.revoi.in

Arun Bali: दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

Social Share

मुंबई, 7 अक्टूबर। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में अरुण बाली ने मुंबई में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण बाली ने सुबह 4:30 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके थे। अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।

अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है। जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। अरुण बाली के निधन ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।

90 के दशक से शुरू किया करियर
अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी। वह राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, जब वी मेट, फूल और अंगारे, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर बार एक अलग छाप छोड़ी है। इसके अलावा वह ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, कुमकुम जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं।

Exit mobile version