Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट का खुमार – अमृतसर में कलाकार ने 10 टीमों के कप्तानों की तस्वीरों वाली खास पतंगें बनाईं

Social Share

अमृतसर, 8 अक्टूबर। भारत में जारी विश्व कप क्रिकेट का खुमार इस समय खेल प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इससे उत्तर भारत का अमृतसर शहर भी अछूता नहीं है। यहां एक कलाकार ने 10 टीमों के कप्तानों की तस्वीरों वाली खास पतंगें बनाई हैं।

पतंगों के कारीगर जगमोहन कनौजिया की है ये खास पेशकश

अमृतसर में पतंगों के इस कारीगर का नाम है जगमोहन कनौजिया, जिन्होंने आईसीसी विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों का स्वागत करने के लिए सभी दस टीमों के कप्तानों की तस्वीरों वाली पतंगें बनाई हैं।

जगमोहन कनौजिया ने बताया, ‘2023 में ये वर्ल्ड कप हमारे भारत में खेला जा रहा है, भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। उस वर्ल्ड कप में हमारे पूरे वर्ल्ड से 10 टीमों ने भाग लिया है, क्रिकेट की टीमों ने भाग लिया है, उन टीमों के सभी देशों के कप्तानों की तस्वीरें लगाकर पतंगें बनाई हैं। उनके झंडे लगाकर पतंगे तैयार की हैं और भारत में इन सभी 10 कप्तानों का वेलकम, स्वागत किया है।’

कनौजिया का कहना है कि उन्हें इन पतंगों को बनाने में लगने वाले समय और पैसे से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘ये पतंगें बनाने में मेरा खर्चा तो बहुत आया, लेकिन मैं काउंट नहीं करता क्योंकि मेरा को पतंगों से शौक बढ़ा। मैं अपने पैसे लगाकर पतंगें बनाता हूं, भारत को शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं। ये पतंगें बनाने में मुझे करीब एक महीना लग गया। एक महीने में इनकी तैयारी करते हुए मैंने ये पतंगें कंप्लीट की हैं। सभी कप्तानों का भारत में स्वागत किया है।’

विशेष पतंगें बनाने का जुनून कनौजिया को अब तक दिला चुका है 38 पुरस्कार

कनौजिया इससे पहले कई और खास तरह की पतंगे बना चुके हैं। स्वतंत्रा सेनानी शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की तस्वीरों वाली उनकी पतंगें खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं। अलग तरह की पतंगें बनाने का उनका जुनून उन्हें अब तक 38 पुरस्कार दिला चुका है। उनका नाम कई रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज है। उनके घर की एक दीवार गर्व से उनके जीते पुरस्कारों और प्रमाणपत्रों के जरिए उनकी काबिलियत की गवाही दे रही हैं।

Exit mobile version