Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : अर्शदीप सिंह ने लगातार दो मिडिल स्टम्प तोड़े, बीसीसीआई को 48 लाख का नुकसान

Social Share

मुंबई, 23 अप्रैल। वामहस्त पेसर अर्शदीप सिंह (4-29) ने टाटा आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में शनिवार की रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टंप्स तोड़ गेंदबाजी से पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत अवश्य सुनिश्चित की, लेकिन इस क्रम में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का बड़ा नुकसान भी करा डाला।

दरअसल, यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने एक नहीं बल्कि लगातार दो गेंदों पर मिडिल स्टम्प को तोड़ा। अर्शदीप ने पहले तिलक वर्मा को बोल्ड किया और उसके बाद नेहल वढेरा को इसी अंदाज में पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इस प्रकार अर्शदीप ने स्टम्प के दो सेट खराब किए और बोर्ड को कुल 48 लाख रुपये का नुकसान करा गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलईडी स्टम्प और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत लगभग 24 लाख रुपये होती है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार यदि इनमें कोई एक भी स्टम्प टूटता है तो पूरा सेट खराब हो जाता है। इस प्रकार देखा जाए तो अर्शदीप ने दो बार मिडिल स्टम्प तोड़कर दो सेट खराब कर दिए। यानी बोर्ड को एक ओवर में ही कुल 48 लाख रुपये की चोट लग गई।

हालांकि मैच की बात करें तो अर्शदीप के इस ओवर में मुंबई इंडियंस जीत से 16 रन दूर था। लेकिन सिर्फ दो रन बने और दो विकेट निकल गए। इस प्रकार मुंबई इंडियंस को 13 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों तक पहुंच सकी।

Exit mobile version