Site icon hindi.revoi.in

संजू के पहले शतकीय प्रहार के बाद अर्शदीप चमके, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती एक दिनी सीरीज

Social Share

पार्ल, 21 दिसम्बर। संजू सैमसन के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक (108 रन, 114 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के बाद युवा पेसर अर्शदीप सिंह की मारक गेंदबाजी (4-30) निर्णायक साबित हुई और टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां खेले गए तीसरे व निर्णायक एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराकर 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली।

बोलैंड पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने संजू, तिलक वर्मा (52 रन, 77 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व रिंकू सिंह (38 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की बहुमूल्य पारियों से आठ विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में पिछले मैच के शतकवीर टोनी डीजॉर्जी के अर्धशतक (81 रन, 87 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के बावजूद प्रोटेस 45.5 ओवरों में 218 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठे। इसके साथ ही भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज जीत ली ।

अब दोनों टीमें 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में पहला क्रिकेट टेस्ट खेलेंगी

उल्लेखनीय है कि भारत ने जोहानेसबर्ग में पहला एक दिनी आठ विकेट से जीता था जबकि गत मंगलवार (19 दिसम्बर) को केबरहा में दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट की जीत से सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया था। इसके पूर्व दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। अब दोनों टीमें 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में पहला क्रिकेट टेस्ट खेलेंगी।

संजू और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी

भारतीय पारी में रजत पाटीदार (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व साई सुदर्शन (10 रन, एक चौका) तेज शुरुआत के बीच आठवें ओवर में 49 रनों के भीतर लौट गए तो संजू सैमसन का साथ देने उतरे कप्तान केएल राहुल (21 रन, 35 गेंद, दो चौके) 52 रनों की साझेदारी कर 19वें ओवर में 101 के योग पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू और पहला एक दिनी पचासा जड़ने वाले तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों पर 116 रनों की भागीदारी आ गई।

फिर रिंकू ने पुछल्लों के संग मिलकर दल को तीन सौ रनों के लपेटे में पहुंचा दिया। रिंकू अंतिम ओवर में आठवें विकेट के रूप में नांद्रे बर्गर (2-64) दूसरे शिकार बने। ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 63 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लिजाड विलियम्स, विआन मुल्डेर व केशव महाराज ने आपस में तीन विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

दक्षिण अफ्रीकी पारी में अर्शदीप एंड कम्पनी के सामने टोनी डीजॉर्जी के अलावा कप्तान एडेन मार्करम (36 रन, 41 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और विकेट कीपर हेनरिच क्लासेन (21 रन, 22 गेंद, तीन चौके) ही तनिक देर विकेट पर टिके रह सके।

टोनी डीजॉर्जी ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इनमें टोनी ने साथी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (19 रन, 24 गेंद, तीन चौके) के साथ 59 रन जोड़े। फिर 15वें ओवर में 76 पर रेसी वान डेर (2) डुसेन के लौटने के बाद टोनी और मार्करम के बीच 65 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई।

57 रनों की वृद्धि पर दक्षिण अफ्रीका के अंतिम सात बल्लेबाज लौटे

अर्शदीप ने डीजॉर्जी को 30वें ओवर में 161 के योग पर अपना दूसरा शिकार बनाया और यहां से 57 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौट गए। अर्शदीप के अलावा आवेश खान व वॉशिंगटन सुंदर ने आपस में चार विकेट बांटे जबकि अक्षर पटेल व मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली। तीन मैचों में 10 विकेट लेने वाले अर्शदीप को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

Exit mobile version