Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : अर्शदीप-आवेश ने ध्वस्त की दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने पहला मैच 8 विकेट से जीता

Social Share

जोहानेसबर्ग, 17 दिसम्बर। मध्य प्रदेश के दो युवा पेसरों – अर्शदीप सिंह (5-37) और आवेश खान (4-27) ने रविवार को यहां वांडरर्स स्टेडियम में ऐसा कहर बरपाया कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पंक्ति घरेलू मैदान पर अपने न्यूनतम स्कोर पर ध्वस्त हो गई और भारत ने आठ विकेट की आसान जीत से तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

घरेलू मैदान पर न्यूनतम स्कोर 116 पर बिखरे प्रोटेस

स्तन कैंसर जागरूकता के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए   परम्परागत हरी जर्सी की जगह गुलाबी जर्सी धारण कर पिंक वनडे में उतरे प्रोटेस 27.3 ओवरों में सिर्फ 116 रनों पर बिखर गए। जवाब में भारत ने साई सुदर्शन (नाबाद 55 रन, 43 गेंद, नौ चौके) व श्रेयस अय्यर (52 रन, 45 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से सिर्फ 16.4 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बना लिए।

वांडरर्स में भारत को एक दिनी में 12 वर्षों बाद मिली जीत

के.एल. राहुल की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया को इसके साथ ही वांडरर्स में लगभग 12 वर्षों बाद वनडे में कोई जीत नसीब हुई। अंतिम बार भारत ने यहां 15 जनवरी, 2011 को एक रन की संकीर्ण जीत हासिल की थी। वहीं पिंक डे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की 12 मैचों में यह तीसरी पराजय थी।

दिलचस्प यह रहा कि दो दिन पहले इसी मैदान पर टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में भारतीय स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को असहाय कर दिया था और आज गुना के 24 वर्षीय वामहस्त पेसर अर्शदीप व उनसे तीन वर्ष बड़े इंदौर के आवेश की मारक गेंदबाजी के सामने मेजबान लाचार नजर आए।

सिर्फ चौथा एक दिनी मैच खेलने उतरे अर्शदीप ने दूसरे ही ओवर में लगातार गेंदों पर रीजा हेंड्रिक्स (0) व रेसी वान डेर डुसेन (0) के रूप में करिअर के पहले दो विकेट लेने के साथ आगम का संकेत दे दिया। अंततः दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर एंडिल फेलुकवायो (33 रन, 49 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) रहे 20 रनों से ऊपर जाने वाले दूसरे बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी (28 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) रहे।

52 रनों के भीतर दक्षिण अफ्रीका के 6 बल्लेबाज लौट चुके थे

दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान एक समय 52 के स्कोर पर लगातार तीन विकेट गिरे। इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर हेनरिक क्लासेन (6) के रूप में अपना चौथा शिकार किया तो अगले ओवर में आवेश की पहली दो गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम (12) व विआन मुल्डेर (0) लौट गए (6-52)। अर्शदीप और आवेश के बीच नौ विकेट बंटने के बाद कुलदीप यादव (1-3) ने नैंड्रे बर्गर (7) को बोल्ड मारकर मेजबान पारी समाप्त की।

साई सुदर्शन व श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय प्रहार

जवाबी काररवाई में भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ (5) को चौथे ओवर में 23 रनों पर खो दिया। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन व श्रेयस के बीच 73 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया।

स्कोर कार्ड

हालांकि श्रेयस को 16वें ओवर में 111 के योग पर फेलुकवायो ने मिलर से कैच करा दिया। लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद एक रन) ने अगले ही ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। अब दोनों टीमों के बीच गकबेरा के सेंट जॉर्जेस पार्क में दूसरा वनडे खेला जाएगा।

Exit mobile version