Site icon hindi.revoi.in

आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार, राज मुहम्मद के रूप में हुई पहचान

Social Share

लखनऊ, 7 जून। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स तमिलनाडु के पुदुकुड़ी से पकड़ा गया है। आरोपित की पहचान राज मुहम्मद के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधी दस्ता (यूपी एटीएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दे हुए बताया कि आरोपित तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में है और उससे यूपी एटीएस की टीम ने पूछताछ की है।

यूपी एटीएस की त्वरित काररवाई में मिली सफलता

यूपी एटीएस की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि आरएसएस से जुड़े लखनऊ के एक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से ह्वाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करने का लिंक मिला और उस ग्रुप में छह जगह के आरएसएस कार्यालयों पर बम विस्फोट करने की बात कही जा रही है, जिसमें से चार स्थान कर्नाटक और दो स्थान उत्तर प्रदेश के हैं।

 

इस सूचना पर एटीएस द्वारा प्राप्त नंबरों का प्राथमिक विश्लेषण कर और सोशल मीडिया से जानकारी एकत्र कर त्वरित काररवाई शुरू की गई। इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मडियांव, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में केस दर्ज किया गया। इसके बाद एटीएस द्वारा शीघ्र ह्वाट्सएप ग्रुप का विश्लेषण कर उक्त नंबर के प्रयोगकर्ता अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया।

एटीएस ने अभियुक्त की लोकेशन मिलने पर तत्काल तमिलनाडु पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें सूचित किया और अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। एटीएस ने बताया कि आरोपित राज मुहम्मद से प्रारंभिक पूछताछ कर ली गई है। थाना मडियांव और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल वायुसेवा से तमिलनाडु के पुदुकुड़ी पहुंची। हालांकि प्रेस नोट में यूपी एटीएस ने अपराधी का पता सार्वजनिक नहीं किया है।

Exit mobile version