Site icon Revoi.in

अयोध्या में सामान्य हुई व्यवस्था, श्रद्धालुओं ने आसानी से किए रामलला के दर्शन किए, मोबाइल व बैग ले जाने की अनुमति नहीं

Social Share

अयोध्या, 24 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आमजन के लिए मंदिर के कपाट खोले जाने के दूसरे दिन बुधवार (24 जनवरी) को सामान्य ढंग से दर्शनार्थियों ने प्रभु रामलला का दर्शन किए और अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए।

राम मंदिर में दर्शन की नई समय सारिणी जारी

इस बीच मंदिर प्रशासन ने रामलला के दर्शन के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है। गुरुवार (25 जनवरी) से श्रद्धालु प्रातःकाल छः बजे से रात दस बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

दो-दो सौ की टोली में दर्शन के लिए भेजे गए श्रद्धालु

दर्शन के कार्यक्रम में मंगलवार (23 जनवरी) को हुई अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की थी और श्रद्धालुओं को दो-दो सौ की टोली में दर्शन के लिए भेजते रहे, जिससे दर्शनार्थियों को समस्या नहीं हुई।

अयोध्या जनपद की सीमाएं अब तक सील

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मोबाइल, बैग आदि साथ नहीं ले जाने दिया। इससे पहले मोबाइल साथ ले जाने की छूट से भी अव्यवस्था की स्थिति बनी थी। बुधवार को अयोध्या में दर्शन की इच्छुक सभी लोगों को दर्शन की व्यवस्था कराई गई। जिला प्रशासन द्वारा अयोध्या जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं, जो अब तक जारी है। इस कारण बाहर से कोई श्रद्धालु नहीं आ सका। अयोध्यावासी का आधार कार्ड देखकर ही व्यक्ति को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।

दर्शनार्थियों के लिए जिक जैक लोहे का रास्ता बनाने की तैयारी

फिलहाल भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह गजब का दिख रहा है। बरसते ओस के बीच श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। दो लाइनों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजने का क्रम जारी रहा। सूत्रों का कहना है कि दर्शनार्थियों के लिए जिक जैक लोहे का रास्ता बनाना पड़ेगा, जिसकी तैयारी चल रही है।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल अयोध्या में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया और बैठक करके अलग-अलग जिम्मेदारी आवंटित की।

ट्रस्ट की ओर से अमानती गृह का संचालन शुरू

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आने वाले श्रद्धालुओं के सामान रखने के लिए अमानती गृह का भी संचालन शुरू कर दिया है। अब किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल फोन अथवा अन्य सामान लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। पुलिस छानबीन के बाद ही श्रद्धालु को अंदर भेज रही है। दूसरी तरफ अयोध्या धाम में राम कथा पार्क और तुलसी उद्यान में विदेशी रामलीलाओं का मंचन आज से प्रारंभ हो गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना दौरा स्थगित किया

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज अयोध्या दौर था, लेकिन उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। अब 29 या 30 जनवरी के आसपास उनके आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।