Site icon hindi.revoi.in

नाइजीरिया: सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने घात लगाकर किया हमला, 10 सैनिकों की मौत

Social Share

डकार, 7 फरवरी। पश्चिमी नाइजीरिया में बुर्किना फासो से लगती सीमा पर मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी गई सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 10 जवान मारे गए। नाइजीरिया की सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी।

सेना ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा कि तकजात गांव में मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सैन्य टुकड़ी को सोमवार को तैनात किया गया था। बयान में कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान अपराधियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें हमारे 10 सैनिक मारे गए।’’

बयान में कहा गया कि हमलावर फरार हो गए लेकिन सेना ने मंगलवार को 15 ‘‘आतंकवादियों’’ को पकड़ लिया और उन्हें मार गिराया। नाइजीरिया और पड़ोसी मुल्क बुर्किना फासो, माली एक दशक से अधिक समय से जिहादी समूहों के विद्रोह से जूझ रहे हैं।

कुछ समूह आतंकवादी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं। तीनों ही देशों में सैन्य सरकार हैं और उन्होंने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे फ्रांस के सैनिकों को वापस भेज दिया है। तीनों देशों ने एक नया सुरक्षा गठबंधन स्थापित करके आपसी सहयोग को मजबूत करने का प्रण लिया है।

Exit mobile version