Site icon hindi.revoi.in

एशियाई निशानेबाजी : अर्जुन व इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

Social Share

शिमकेंट (कजाखस्तान), 23 अगस्त। भारतीय शूटर अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने यहां चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से परास्त किया।

इलावेनिल व अर्जुन, दोनों के खाते में यह दूसरा स्वर्ण

चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी, लेकिन भारतीय टीम ने 9-5 और 10 -1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करने के साथ स्वर्ण जीता। इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं। वहीं बाबूता पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रूद्रांक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ पीला तमगा जीत चुके हैं।

शांभवी व प्रणव को 10 मी. एयर राइफल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में स्वर्ण

वहीं भारत की शांभवी श्रवण और नारायण प्रणव की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में स्वर्ण जीता। उन्होंने चीनी टीम को 16-12 से हराया। भारतीय टीम क्वालीफिकेशन में दो चीनी टीमों के पीछे थी, लेकिन एक देश से एक ही टीम भाग ले सकती है तो चीन के तांग हुइकी और हान यिनान क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में पहुंचे।

भारतीय टीम ने 629.5 स्कोर किया जबकि चीन 2 का स्कोर 632.5 और चीन 1 का स्कोर 630 था। शांभवी ने 105.4, 105.2 और 104.4 स्कोर किया जबकि प्रणव ने 103.7, 105.7 और 105.1 स्कोर किया।

शांभवी इससे पहले ह्रदय श्री कोंडुर और ईशा अनिल के साथ 1896 . 2 के जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ महिला जूनियर 10 मीटर एयर राइफल टीम का स्वर्ण जीत चुकी हैं। भारत की ईशा टकसाले और हिमांशु क्वालीफिकेशन में 628.6 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे।

Exit mobile version