Site icon hindi.revoi.in

भारत का कनाडा को जवाब – अरिंदम बागची ने पीएम ट्रूडो के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया

Social Share

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि पीएम ट्रूडो के आरोप राजनीति और पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। दरअसल, टूड्रो ने भारत पर सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारत की संभावित संलिप्तता के ट्रूडो के आरोपों पर गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और काफी हद तक पूर्वाग्रहग्रस्त हैं। कनाडा में भारतीय उच्चायोग, वाणिज्य दूतावास वीजा आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने असमर्थ है क्योंकि सुरक्षा मुद्दों के कारण कामकाज बाधित हुआ है।’

अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत के साथ विस्तृत जानकारी साझा नहीं की थी। कनाडा के साथ राजनयिक विवाद पर क्या नई दिल्ली ने अपने प्रमुख सहयोगियों को अपने दृष्टिकोण से अवगत करा दिया है, इस सवाल पर बागची ने कहा, ‘भारत ने अपना रुख बता दिया है।’

बागची ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा आंतकवाद पर और अपने देश में भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी हमारी चिंताओं को दूर करेगा। कनाडा में जितनी संख्या में भारतीय राजनयिक हैं, उससे अधिक संख्या में भारत में कनाडा के राजनयिक हैं, संख्या समान होनी चाहिए।’

Exit mobile version