Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : अर्जेंटीना और पोलैंड ग्रुप सी से पूर्व क्वार्टर फाइनल में, मेक्सिको जीत के बावजूद गोल अंतर में पिछड़ा

Social Share

दोहा (कतर), 1 दिसम्बर। अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब के हाथों स्तब्धकारी हार झेलने वाले अर्जेंटीना ने बुधवार की रात यहां दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों की मदद से पोलैंड को 2-0 से हराया और लगातार दूसरी जीत के सहारे ग्रुप सी में शीर्षस्थ रहते हुए फीफा विश्व कप के पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अर्जेंटीना से पराजय के बावजूद पोलैंड की लॉटरी खुली

दूसरी तरफ अल दायेन के लुसैल स्डेटिम में मेक्सिको ने अपने अंतिम मैच में हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोलों से सऊदी अरब को 2-1 से हराया। लेकिन यह जीत दक्षिण अमेरिकी टीम के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो सकी क्योंकि वह गोल अंतर में पोलैंड से पिछड़ गई।

दरअसल पोलैंड और मेक्सिको दोनों के एक जीत और एक बराबरी से बराबर चार-चार अंक थे। लेकिन पोलैंड का गोल अंतर जहां शून्य (2-2) रहा वहीं मेक्सिको का गोल अंतर माइनस एक (2-3) रह गया, जिसके चलते उसे मायूसी हाथ लगी। इन दोनों की आपसी मुलाकात गोलरहित बराबरी पर छूटी थी जबकि पोलैंड ने अपने पिछले मैच में सऊदी अरब को 2-0 से मात दी थी।

मेक्सिको 1978 के बाद पहली बार नॉकआउट में नहीं पहुंच सका

मेक्सिको 1978 के बाद पहली बार अगले दौर में पहुंचने में विफल रहा। उसने पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में खेलने का हक पाया था। अर्जेंटीना की अब नॉकआउट दौर में शानिवार को ग्रुप डी में दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी जबकि पोलैंड का सामना गत चैंपियन व ग्रुप डी के विजेता फ्रांस से सामना होगा।

पोलैंड के खिलाफ मैच में अर्जेंटीना के लिए एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे। देखा जाए तो विश्व कप के शुरूआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक था।

उधर सऊदी अरब के खिलाफ मेक्सिको के लिए हेनरी मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और लुई शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। मेक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया, जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास ऑफसाइड करार कर दिया गया। वहीं सऊदी अरब के सलीम एल्डावसारी ने इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में एक गोल कर मेक्सिको को चोट पहुंचा दी।

Exit mobile version