Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : तीरंदाज राकेश कुमार अगले दौर में, श्याम सुंदर परास्त, भाला प्रक्षेपक रंजीत भी मायूस

Social Share

टोक्यो, 28 अगस्त। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शुक्रवार को भारतीय महिला पैडलर भाविनाबेन पटेल ने जहां टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश के साथ देश के लिए कम से कम एक रजत पदक पक्का कर दिया वहीं तीरंदाज राकेश कुमार ने व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा के 1/8 एलिमिनेशन राउंड में प्रवेश कर लिया। लेकिन उनके साथी तीरंदाज श्याम सुंदर पहले ही दौर में हार गए। दूसरी तरफ देर शाम भाला प्रक्षेपक रंजीत भाटी को भी मायूसी हाथ लगी।

राकेश ने हांगकांग के धनुर्धर को मात दी, अब ओलंपिक चैंपियन से सामना

क्वालीफिकेशन दौर में उच्चतम स्कोर (अधिकतम 720 में से 699 अंक) हासिल करने के एक दिन बाद  36 वर्षीय राकेश कुमार ने यहां यहां युमेनोशिमा पार्क में 1/16 एलिमिनेशन राउंड में हांगकांग के चुएन के नगाई को आसानी 144-131 से मात दे दी। तीसरी वरीयता प्राप्त राकेश कुमार का अब दो बार के ओलंपिक चैंपियन व 14वीं सीड स्लोवाकियाई मैरिएन मारेक से 1/8 एलिमेनशन राउंड में 31 अगस्त को मुकाबला होगा।

श्याम सुंदर को अमेरिकी तीरंदाज से मात खानी पड़ी

लेकिन श्याम सुंदर को अमेरिकी तीरंदाज मैट स्टुटमान के हाथों 139-142 से मात खानी पड़ी। 21वीं वरीयता प्राप्त सुंदर को भी दूसरे दौर में बाई मिली थी। लेकिन वह 2012 के पैरालिंपिक रजत पदक विजेता मैट स्टुट्जमैन से पार नहीं पा सके। आर्मलेस तीरंदाज मैट अपने पैरों से शूट करते हैं।

रंजीत भाटी एक भी वैध थ्रो नहीं कर सके

भारतीय दल की अंतिम स्पर्धा पुरुषों की भाला प्रक्षेप स्पर्धा थी, जिसमें रंजीत भाटी को मायूस होना पड़ा। रंजीत एक भी वैध प्रक्षेप हासिल नहीं कर सके क्योंकि उनके सभी प्रक्षेप फाउल करार दिए गए।

 

Exit mobile version