Site icon Revoi.in

अरब समूह ने यूएनएससी सदस्यों से गाजा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का किया आह्वान

Social Share

संयुक्त राष्ट्र, 23 मार्च। अरब समूह ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों से अपील की है कि वे शनिवार को गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के आह्वान वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करें। यह जानकारी स्पुतनिक ने दी। अरब समूह ने एक बयान में कहा कि “अरब समूह सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों से अपील करता है कि वे निर्वाचित सदस्यों द्वारा पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करें, जो 23 मार्च 2024 को मतदान के लिए निर्धारित है, जिससे परिषद को एक आवाज में बोलने और इस गंभीर स्थिति का सामना करने में बिना किसी देरी के कार्य करने की अनुमति प्राप्त हो सके।’

बयान में कहा गया कि अरब समूह इस्लामिक पवित्र महीने रमजान के दौरान गाजा में रक्तपात रोकने का भी आह्वान करता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों ने गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए एक मसौदा प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर आज सुबह न्यूयॉर्क में मतदान होना है।

इससे पहले शुक्रवार को, यूएनएससी ने गाजा पर अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसे रूस, चीन ने वीटो किया और अल्जीरिया ने विपक्ष में मतदान किया। तीनों देशों ने कहा कि वे इस प्रस्ताव में संघर्ष विराम के आह्वान को अपर्याप्त मानते हैं। संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वासिली नेबेंज़्या ने कहा कि रूस संघर्ष विराम के किसी भी आह्वान को स्वीकार नहीं करेगा जिसका कोई परिणाम नहीं निकलता है। श्री नेबेंज़्या ने प्रस्ताव में संघर्ष विराम के आह्वान को अमेरिका द्वारा किया गया घोटाला बताया।