Site icon hindi.revoi.in

APSEZ की तिमाही आय में 21% की वार्षिक वृद्धि, लॉजिस्टिक्स में दोगुना और मरीन कारोबार में 2.9 गुना उछाल

Social Share

अहमदाबाद, 5 अगस्त। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए।

APSEZ के पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कहा, “वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 21% की राजस्व वृद्धि हमारी लॉजिस्टिक्स और मरीन व्यवसायों की जबरदस्त रफ्तार की वजह से हुई है, जिनमें क्रमशः 2 गुना और 2.9 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब ये केवल सहायक क्षेत्र नहीं रह गए हैं, बल्कि हमारे भविष्य के लिए तैयार पोर्ट्स ईकोसिस्टम को एक नया आकार दे रहे हैं। ट्रकिंग और अंतर्राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क सेवाओं के विस्तार तथा एमईएएसए क्षेत्र में तेजी से बढ़ते और विविध मरीन फ्लीट के चलते, कम्पनी अब ‘इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी’ मॉडल को और गहराई दे रही है, जिसमें पोर्ट गेट से लेकर कस्टमर गेट तक वैल्यू चेन का विस्तार किया जा रहा है। घरेलू पोर्ट कारोबार में कार्गो ग्रोथ और बाजार हिस्सेदारी बढ़ने, तथा अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट्स में राजस्व में वृद्धि और एबिट्डा के बेहतर होने से, कंपनी वित्त वर्ष 26 के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है।”

रणनीतिक बिंदु

ऑपरेशन्स के मुख्य बिंदु

वित्तीय मुख्य बिंदु

कार्यकाल में वृद्धि और प्रतिफल में कमी इन माध्यमों से प्राप्त हुई

ईएसजी उपलब्धियां

सम्मान और उपलब्धियां

मीडिया संपर्क – roy.paul@adani.com

निवेश संपर्क – apsezl.ir@adani.com

Exit mobile version