Site icon hindi.revoi.in

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल

Social Share

मुंबई, 20 अक्टूबर। मुंबई में इस माह की शुरुआत में एक क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़े गए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। इस क्रम में मुंबई की एक सेशंस अदालत ने बुधवार को आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

फिलहाल आर्यन खान के वकीलों ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट के आदेश के खिलाफ  बॉम्बे हाईकोर्ट में आज ही अर्जी दाखिल कर दी। मुनमुन धमेचा की ओर से भी इसी प्रकार की अर्जी दाखिल की गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को अर्जी पर सुनवाई की उम्मीद की जा रही है।

अदालत ने जमानत याचिका पर 14 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था

मुंबई सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने गत 14 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई की थी और सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन की जमानत पर फैसला 20 अक्‍टूबर तक के लिए सुरक्ष‍ित रख लिया था। बुधवार दोपहर जस्टिस पाटिल ने ऑपरेटिव ऑर्डर सुनाते हुए बताया कि आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।

ज्ञातव्य है कि गत दो  अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी में छापेमारी के बाद एनसीबी ने पहले आर्यन सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 20 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में हैं।

ड्रग्‍स चैट में आया डेब्‍यू एक्‍ट्रेस का नाम

कोर्ट का फैसला आने से ठीक पहले इस केस में एक नई जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन के जो ह्वाट्सएप चैट सौंपे हैं, उनमें एक डेब्‍यू एक्‍ट्रेस के साथ भी ड्रग्‍स को लेकर बातचीत है। हालांकि, यह डेब्‍यू एक्‍ट्रेस कौन है, इसको लेकर एनसीबी अधिकारियों ने कोई खुलासा नहीं किया है।

Exit mobile version