Site icon hindi.revoi.in

एप्पल के CEO टिम कुक ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बोले – ‘भारत में निवेश के लिए प्रतिबद्ध’

Social Share

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपने भारत दौरे पर शानदार स्वागत के लिए पीएम का धन्यवाद भी किया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि एप्पल पूरे भारत में विस्तार के साथ निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुक ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है।

पीएम से मुलाकात के बारें में ट्वीट करते हुए कुक ने कहा, ‘हम आपके भारत के भविष्य पर शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण को साझा करते हैं। हम देशभर में आगे बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

वहीं, पीएम मोदी ने भी टिम कुक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘टिम कुक, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। अलग-अलग विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों पर जानकारी साझा करने पर बहुत प्रसन्नता हुई।’

गुरुवार को दिल्ली में दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि टिम कुक सोमवार से भारत दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहला फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया था। वहीं, मुंबई में उन्होंने उद्योगजगत से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों के साथ मुलाकात की थी। टीम कुक गुरुवार को दिल्ली के साकेत सिटी वॉल मॉल में एप्पल के दूसरे फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version