Site icon hindi.revoi.in

मनोरंजन उद्योग के अच्छे दिन जल्द आएंगे, कारोबार 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना : अपूर्व चंद्रा

Social Share

नई दिल्ली, 17 नवंबर। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने उम्मीद व्‍यक्‍त की है कि भविष्‍य में मनोरंजन उद्योग के बहुत अच्‍छे दिन आएंगे और जल्द ही यह कारोबार 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। वह बुधवार को सीआईआई बिग पिक्‍चर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित कर रहे थे।

अपूर्व चंद्रा ने कहा कि कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने एक सामान्‍य वर्ष के मुकाबले मनोरंजन और मीडिया के विभिन्‍न साधनों का अधिक प्रयोग किया। पिछले डेढ़ वर्षों में इसकी गुणवत्‍ता में काफी सुधार आया है। नए परिदृश्‍य में लोग अवसर ढूंढ रहे हैं। इसी क्रम में थियेटर भी अब खुल गए हैं और लोग सिनेमा देखने जा रहे हैं।

चंद्रा ने कहा कि सरकार सरल विनियमन और एक उत्‍प्रेरक की तरह काम करना चाहती है। मनोरंजन उद्योग में पिछले 10 से 20 वर्षों के दौरान उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है और जल्‍द ही यह सौ अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।

इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्‍पटि ने कहा कि लोक प्रसारक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अपनी तरफ से नवाचार लाने तथा इसके कायाकल्‍प में सहयोग करने के लिए विभिन्‍न मंचों पर कई प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन से चार वर्षों के दौरान डिजिटिकरण के जरिए प्रसार भारती में बदलाव आया है।

डिजिटलीकरण प्रसार भारती की गतिविधियों का अभिन्‍न हिस्‍सा है : शशि शेखर

वेम्‍पटि ने कहा कि दूरदर्शन के हर चैनल तथा आकाशवाणी के हर स्‍टेशन में विभिन्‍न मंचों पर डिजिटल उपस्थिति है। अब न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल एप के जरिए लोग विश्‍व में कहीं से भी अपने गृह नगर के रेडियो स्‍टेशन को सुन सकते हैं और ये दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण प्रसार भारती की गतिविधियों का अभिन्‍न हिस्‍सा है। लोक प्रसारक रेडियो की विषय सामग्री को डिजिटली रूप से समृद्ध कर रहा है।

Exit mobile version