भुवनेश्वर, 26 अप्रैल। ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बंदी के एक दिन बाद ही राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पांच दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस कड़ी में आंगनबाडी केंद्र मंगलवार से बंद कर दिए गए जबकि बुधवार से कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद होंगे।
ओडिशा के उच्च शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘ओडिशा में मौजूदा गर्मी की स्थिति को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में पढ़ाई 27 अप्रैल से 02 मई 2022 तक निलंबित रहेगी।’ हालांकि, उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईए) में अन्य गतिविधियां जैसे परीक्षा, मूल्यांकन, प्रशासनिक और अनुसंधान कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे।
दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि उसने 26-30 अप्रैल तक ओडिशा में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है।
इसके पूर्व स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी स्कूलों में मंगलवार से पांच दिनों के लिए कक्षाएं अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की थी। निर्देश में कहा गया कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 29 अप्रैल और 28 अप्रैल से शुरू होंगी, जो निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार ने पहले कहा था कि कोरोना महामारी के बीच स्कूलों को बंद करने के कारण छात्रों को हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए गर्मी की छुट्टियों की अवधि 50 दिनों से घटाकर 10 दिन कर दी जाएगी। फिलहाल राज्य अब भीषण गर्मी की चपेट में है और कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ऐसे में राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को अगले सप्ताह तक बंद रखने का कदम उठाया गया है।