Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : अनुष अग्रवाल ने घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज कांस्य पदक जीता

Social Share

हांगझू, 28 सितम्बर। भारत के अनुष अग्रवाल ने गुरुवार को यहां 19वें एशियाई खेलों की घुड़सवारी स्पर्धा में व्यक्तिगत ड्रेसेज का कांस्य पदक जीत लिया। इसके साथ ही मौजूदा एशियाई खेलों में भारत दल के खाते में अब तक छह स्वर्ण, आठ रजत व 11 कांस्य सहित कुल 25 पदक हो चुके हैं।

भारत के खाते में अब तक 6 स्वर्ण सहित 25 पदक

हांगझू 2023 में अनुष अग्रवाल का यह दूसरा पदक था। उन्होंने इससे पहले मंगलवार को हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला के साथ मिलकर ऐतिहासिक टीम ड्रेसेज स्वर्ण पदक जीता था। 1982 के बाद से इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में घुड़सवारी में भारत ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। अनुष का यह कांस्य एशियाई खेलों की घुड़सवारी में भारत का 17वां पदक था, लेकिन व्यक्तिगत ड्रेसेज में यह भारत का पहला पदक था।

व्यक्तिगत ड्रेसेज में भारत को पहली बार पदक मिला

टोंग्लू इक्वेस्ट्रियन सेंटर में ड्रेसेज के अंतिम इंटरमीडिएट 1 फ्रीस्टाइल सेक्शन में प्रतिस्पर्धा करते हुए, अनुष अग्रवाल और उनके घोड़े एट्रो ने टेक्निकल सेगमेंट में 73.030 – 69.900 और आर्टिस्टिक में 76.160 का औसत स्कोर हासिल करते हुए स्टैंडिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।

मलेशिया के अनुभवी काबिल अंबक ने 75.780 के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि हांगकांग, चीन के जैकलिन विंग यिंग सिउ ने 73.450 के साथ रजत पदक जीता। सिउ ने जकार्ता 2018 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जबकि काबिल अंबक को तब रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

हृदय, दिव्यकृति व सुदीप्ति को मायूसी हाथ लगी

भारत के हृदय छेदा, जिन्होंने इंटरमीडिएट 1 चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया था, पदक के लिए अंतिम फ्रीस्टाइल राउंड में बाहर हो गए। दिव्यकृति सिंह, जो इंटरमीडिएट 1 चरण में 11वें स्थान पर रहीं, मेडल राउंड के लिए कट हासिल नहीं कर सकीं। सुदीप्ति हजेला इंटरमीडिएट 1 स्टेज में बाहर हो गईं और फ्रीस्टाइल सेगमेंट में जगह नहीं बना सकीं।

Exit mobile version