नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगले वर्ष भारत में प्रस्तावित आईसीसी विश्व कप में भागीदारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
दरअसल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख जय शाह ने दो दिन पूर्व कहा था कि भारत अगले वर्ष एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और इसे किसी न्यूट्रल स्थान पर कराया जा सकता है। इस पर पीसीबी ने बयान जारी कर नाराजगी जताई थी और कहा था कि इस तरह के कदम से अगले वर्ष विश्व कप आयोजन कराने को लेकर भारत का खुद का रास्ता कठिन हो सकता है।
एक दिनी विश्व कप में पाकिस्तान सहित सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी
पीसीबी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि 2023 में भारत में होने वाले एक दिनी विश्व कप में पाकिस्तान समेत सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी। ठाकुर ने कहा, ‘यह बीसीसीआई का मामला है और वे इस पर टिप्पणी करेंगे। भारत खेल में एक महाशक्ति है, जहां कई विश्व कप आयोजित किए गए हैं। एकदिवसीय विश्व कप भी अगले वर्ष भारत में होगा और दुनियाभर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी क्योंकि, आप किसी भी खेल में भारत की उपेक्षा नहीं कर सकते।’
‘पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता, गृह मंत्रालय वहां के बारे में फैसला लेगा‘
ठाकुर ने कहा, ‘भारत ने खेलों, विशेषकर क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। इसलिए, अगले वर्ष विश्व कप का आयोजन किया जाएगा और यह भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन होगा। पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है, ऐसे में गृह मंत्रालय वहां के बारे में फैसला लेगा। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है। भारत इस स्थिति में नहीं है कि वह किसी की सुने।’
पीसीबी ने क्या कहा था?
इससे पहले जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के रुख पर नाराजगी जताई थी। पीसीबी ने कहा था, ‘पीसीबी ने एसीसी अध्यक्ष जय शाह द्वारा अगले साल के एशिया कप को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने के संबंध में कल की टिप्पणियों को आश्चर्य और निराशा के साथ सुना है। एशियाई क्रिकेट परिषद या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी चर्चा या परामर्श के और इसके दीर्घकालिक परिणामों के बारे में बिना सौचे ऐसी टिप्पणी की गई है।’
पीसीबी ने यह भी कहा था कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते है। साथ ही पीसीबी ने कहा था कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा और 2024-2031 के साइकिल में भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों को भी ऐसे बयान प्रभावित कर सकते हैं।