Site icon Revoi.in

अनुराग ठाकुर बोले – सीमा पार से आतंकवाद रुकने तक पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 15 सितम्बर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन के दौरान सेना और पुलिस के पांच जवानों की मौत के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और गहरा गया है। इस बीच केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने पड़ोसियों से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज से फिर इनकार किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराने के लिए अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन तीन दिनों से जारी है। अभियान में भारतीय सेना के दो अफसर व दो जवान तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं।

तनाव के इस माहौल के बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भारत व पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय किकेट सीरीज की संभावना पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि जब तक पाकिस्तान भारत में सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकता, तब तक उसके साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगी।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध वर्षों से निलंबित हैं, दोनों टीमें केवल आईसीसी और महाद्वीपीय आयोजनों में मैच खेलती हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले थे। इसी साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन भी होना है और उसके लिए पाक टीम भारत भी आएगी। हालांकि कश्मीर में हुई हालिया घटना के बाद देश में एक बार फिर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की क्रिकेट मैच नहीं खेलने पर चर्चा शुरू हो गई है।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके ठाकुर ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘जहां तक ​​खेल का सवाल है, बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच तब तक नहीं होंगे, जब तक वे घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद नहीं रोकते। मुझे लगता है कि यह इस देश के हर आम नागरिक की भावना है।’