Site icon hindi.revoi.in

अनुपम खेर अमृतसर पहुंचे, अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में हुए शामिल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 18 नवम्बर। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ के सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वह इस वक्त अमृतसर में हैं, जहां उन्होंने गोल्डन टेंपल पहुंचकर माथा टेका तो गुरुघर में फिल्म ‘ऊंचाई’ की सफलता के लिए अरदास भी किया। इसी क्रम में अनुपम अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी गए, जहां वो ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल हुए। सीनियर एक्टर ने वहां भारतीय जवानों के साथ काफी वक्त भी बिताया।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भी जवानों से अपनी इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्हें भारतीय जवानों के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होकर अपने भारतीय होने का काफी गर्व महसूस हुआ है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों से एक बार अटारी-वाघा बॉर्डर पर जाने की गुजारिश भी की।

Anupam Kher पहुंचे Attari Wagha Border, बोले  लहू के हर क़तरे में है हिंदुस्तान

अनुपम खेर ने भारतीय जवानों का धन्यवाद किया, साथ ही उन्होंने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम का नारा भी लगाया। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आज अमृतसर के पास, अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होने का अवसर मिला। मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर कतरे में हिन्दुस्तान गूंज उठा। पूरे वातावरण की ऊर्जा समस्त देश में महसूस की जा सकती है। हर भारतीय को जीवन में एक बार यहां अवश्य आना चाहिए! जय हिंद!’ अभिनेता का ये वीडियो उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है।

 

Exit mobile version