Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : आरसीबी की आसान जीत में अनुज रावत ने बिखेरी चमक, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी पराजय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पुणे, 9 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की दो सर्वाधिक सफल टीमों यानी आपस में नौ खिताब बांट चुकीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मानो, पराजय स्वीकार करने की होड़ लगी हुई है। इसका नजारा लीग के 15वें संस्करण में शनिवार को भी देखने को मिला, जब दोनों टीमों को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी।  शाम को मुंबई में सीएसके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आठ विकेट से हार गई और उसके बाद यहां एमसीए स्टेडियम की दूधिया रोशनी में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने नौ गेंदों के शेष रहते सात विकेट से दबोच कर रख दिया।

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी (नाबाद 68 रन, 37 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) के बावजूद छह विकेट पर 151 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में उत्तराखंड के 22 वर्षीय ओपनर अनुज यादव (66 रन 47 गेंद, छह छक्के, दो चौके) ने न सिर्फ आईपीएल में अपना पहला पचासा जड़ा वरन उनकी दो बहुमूल्य अर्धशतकीय भागीदारियों से आरसीबी ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 152 रन बना लिए।

4 मैचों में तीसरी जीत के बाद आरसीबी तीसरे स्थान पर

आरसीबी के अब चार मैचों में तीसरी जीत से छह अंक हो गए हैं और अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर, छह अंक) और गुजरात टाइटंस (छह अंक) के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स भी इतने ही अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं लगातार चौथी हार के बाद मुंबई इंडियंस ने सीएसके को 10वें व अंतिम स्थान पर धकेल दिया है और खुद नौवें स्थान पर है।

अनुज व कोहली ने 52 गेंदों पर जोड़े 80 रन

आसान लक्ष्य के सामने आरसीबी ने ठोस शुरुआत की और कप्तान फाफ डुप्लेसी (16 रन, 24 गेंद, एक चौका) के साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अनुज ने 49 गेंदों पर 50 रनों की भागीदारी कर दी। डुप्लेसी को जयदेव उनादकद ने लौटाया तो अनुज व पूर्व कप्तान विराट कोहली (48 रन, 36 गेंद, पांच चौके) के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 80 रनों की तेज साझेदारी ने मैच का परिणाम तय कर दिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि दोनों ही टीम को मंजिल तक पहुंचाने के पहले ही लौट गए और जीत की औपचारिकता पूरी करने के लिए दिनेश कार्तिक (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद आठ रन, दो गेंद, दो चौके) को उतरना पड़ा।

ईशान-रोहित की अर्धशतकीय भागीदारी के बाद 29 रनों पर गिरे मुंबई के छह विकेट

इसके पूर्व ईशान किशन (26 रन, 28 गेंद, तीन चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (26 रन, 15 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 38 गेंदों पर ही 50 रन जोड़कर मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत दी थी। लेकिन रोहित के लौटने के बाद टीम अचानक धराशायी हो गई। मीडियम पेसर हर्षल पटेल (2-23) व श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा डीसिल्वा (2-28) और उनके साथी गेंदबाजों ने ऐसा जाल फेंका कि 29 रनों की वृद्धि पर छह बल्लेबाज लौट गए।

सूर्यकुमार व उनादकट ने 72 रनों की साझेदारी से मुंबई को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया

एक छोर पर असहाय खड़े सूर्यकुमार यादव ने फिर भी हार नहीं मानी और अपना नैसर्गिक अंदाज दिखाते हुए न सिर्फ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली वरन जयदेव उनादकट (नाबाद 13 रन,14 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर 40 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी से दल को 150 सौ के पार पहुंचाया, जो बाद में नाकाफी साबित हुआ।

सुपर संडे को भी डबल हेडर का दर्शन होगा

इस बीच दर्शकों को लगातार दूसरे दिन यानी सुपर संडे (रविवार) को भी डबल हेडर देखने को मिलेगा। इस क्रम में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा जबकि वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर होगी।

Exit mobile version