Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : अंतिम पंघाल को टीम सहित स्वदेश लौटने का आदेश, अनुशासनात्मक उल्लंघन में पकड़ी गई पहलवान

Social Share

पेरिस, 7 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों में स्टार पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट की वजह से अयोग्य ठहराए जाने के कारण भारतीय ओलम्पिक दल पहले से ही सदमे में था कि बुधवार को उसे शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक अन्य महिला पहलवान अंतिम पंघाल अनुशासनात्मक उल्लंघन में पकड़ी गईं। इसका नतीजा यह हुआ कि ओलम्पिक अधिकारियों ने पंघाल का मान्यता कार्ड तत्काल रद करने के साथ उन्हें उनकी पूरी टीम के साथ तत्काल पेरिस छोड़ने का आदेश सुना दिया।

दरअसल, भारतीय दल की सबसे कम उम्र खिलाड़ी 19 वर्षीया अंतिम पंघाल ने अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ लिया। इस कारण पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस से निर्वासन का सामना करना पड़ा।

पंघाल पहली ही बाउट में तुर्की की पहलवान से हार गई थीं

अंतिम आज ही दिन में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में तुर्की की जेनेप येटगिल के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 0-10 से हारने के बाद पेरिस ओलम्पिक से बाहर हो गईं थी। बताया गया कि विनेश प्रकरण सामने आने के बाद वह भी अपना वजन निर्धारित सीमा के अंदर रखने के प्रयास में भूखी रख गईं। इसका नतीजा यह हुआ कि बाउट में वह जेनेप के खिलाफ लस्त-पस्त नजर आईं।

आईओए ने जारी किया बयान

इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एक बयान में कहा, ‘फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा आईओए के संज्ञान में अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला लाए जाने के बाद पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया गया है।’ हालांकि आईओए ने अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन एक सूत्र ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अंतिम ने अपने कार्ड पर बहन को खेल गांव के अंदर भेजा था

सूत्र ने कहा, ‘अपने मुकाबले के बाद अंतिम पंघाल खेल गांव जाने की बजाय उस होटल में पहुंच गई, जहां उसके कोच भगत सिंह और अभ्यास के साथा पहलवान विकास, जो वास्तव में उनके कोच हैं, ठहरे हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाने और अपना सामान लेकर वापस आने को कहा। फिलहाल उसकी बहन को किसी ओर के कार्ड पर अंदर जाने के कारण पकड़ा गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अंडर-20 विश्व चैम्पियन अंतिम को भी पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।

निजी सहयोगी स्टाफ भी नशे की हालत में कैब ड्राइवर से उलझे

इतना ही नहीं अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत कथित तौर पर नशे की हालत में कैब में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया।

हालांकि संपर्क किए जाने पर विकास ने इस तरह की घटना में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘आपको यह किसने बताया? अंतिम और उसकी बहन मेरे सामने बैठी हैं।’ वहीं इस मसले पर आईओए के एक अधिकारी ने गुस्से में कहा, ‘हम अभी मामले को ठंडा कर रहे हैं।’