नई दिल्ली, 31 जनवरी। कनाडा में हिन्दू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए देश विरोधी नारों से एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। कनाडा के ब्रैम्पटन, ग्रेटर टोरंटो में गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ और मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने से भारतीय समुदाय ने इसकी कड़ी निंदा की है। मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ से कनाडा में स्थित भारतीय समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है। अपनी चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से आपराधियों के खिलाफ कड़ी काररवाई करने की मांग की है।
The Indian Embassy in Canada has conveyed its serious concern over the defacing of a Gauri Shankar temple in Brampton, Greater Toronto, by suspected Sikh separatists.
— Bhargav Mitra (@bhargav_mitra) January 31, 2023
भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कनाडा सरकार को इस संबंध में संज्ञान लेने और मामले की जांच करने के संबंध में अपनी बात रखी है। भारतीय दूतवास ने घटना की कड़ी निंदा की है और हिन्दू धर्म के लिए पनप रही इस नफरत पर चिंता व्यक्त की है। कनाडा पुलिस ने मामले की सख्ती से जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है, जब विदेश में किसी हिन्दू मंदिर की दीवारों पर भारत के विरोध में नारे न लिखे गए हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी घटना सामने आई। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के श्री शिव विष्णु मंदिर की दीवारों पर रात के समय तथाकथित खालिस्तान समर्थकों ने नफरत भरे नारे लिखे थे। सुबह जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर नारे देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास ने संघीय सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया था।
वहीं, कनाडा में पहले भी ऐसी घटना सामने आई हैं। पिछले साल जुलाई में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने संबंध में सितम्बर में बयान कर इन सभी घटनाओं की कड़ी निंदा की थी। भारत सरकार ने कनाडा में हिन्दू मंदिर के खिलाफ हुई घटना में उचित जांच की मांग उठाई थी।