Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में चला अतिक्रमण रोधी अभियान

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी के दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बावजूद बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने जहांगीरपुरी में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया जाएगा।

सर्वोच्च न्यायालय ने यथास्थिति बहाल करने को कहा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्वाह्न जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी काररवाई पर रोक लगा दी। कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बहाल रखने के साथ ही कहा कि इस मामले पर सुनवाई गुरुवार को की जाएगी।

उत्तरी दिल्ली के मेयर बोले – आदेश की प्रति मिलने के बाद रोकेंगे काररवाई

कोर्ट का आदेश आने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकाबल सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि इसका पालन किया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें आदेश की प्रति नहीं मिली है।

इसके पूर्व एनएमसीडी के नौ बुलडोजर पुलिस फोर्स के साथ पूर्वाह्न नौ बजे जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी काररवाई के लिए पहुंचे। अतिक्रमण रोधी दस्ते ने घरों और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था।

Exit mobile version