नई दिल्ली, 3 नवंबर। कोरोना से जारी लड़ाई के बीच केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को शुरू किए गए एक माह लंबे महा टीकाकरण अभियान यानी ‘हर घर दस्तक’ के तहत इस वर्ष के अंत तक सभी पात्र लोगों का पूर्ण वैक्सिनेशन हो पाएगा अथवा नहीं, यह तो बचे दो माह में पता चल जाएगा। फिलहाल 291 दिनों से जारी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक देश में वैक्सिनेशन का लाभ ले चुके लोगों की संख्या 107 करोड़ के पार 107.29 करोड़ तक जा पहुंची है।
31.38 फीसदी लोगों को दी जा चुकी है टीके की दोनों डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 41,16,230 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वस्तुतः टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 68.62 फीसदी यानी 73.63 करोड़ लोगों को पहली डोज लगाई गई है, जो है जबकि 31.38 फीसदी यानी 33.66 करोड़ लोगों को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी टीकाकरण का विस्तृत ब्यौरा
लगातार छठे दिन 15 हजार से कम नए संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 2 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 11,903
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 14,159
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 311 (इनमें केरल का 142 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,43,08,140
अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,97,740
रिकवरी दर : 98.22%
अब तक कुल मौतें : 4,59,191
मृत्यु दर : 1.34%
इलाजरत मरीज : 1,51,209 (दैनिक गिरावट 2,567)
सक्रियता दर : 0.44%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 41,16,230
291 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,07,29,66,315
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,68,514
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,12,78,853.