Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना : 10 अप्रैल से 18+ आयु वर्ग के लिए भी बूस्टर डोज उपलब्ध

Social Share

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। देश में कोविड-19 महामारी का फैलाव अब काफी कम हो चुका है, हालांकि इसका खात्मा नहीं हुआ है। फिलहाल कोरोना से संघर्ष के बीच ही केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए भी कोरोनारोधी बूस्टर डोज लगवाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत 18+ एज ग्रुप वाले लोग 10 अप्रैल से कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

सभी निजी वैक्सिनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होगी बूस्टर डोज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बूस्टर डोज सभी निजी वैक्सिनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण अभियान के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा। साथ ही इसमें और तेजी लाने का फैसला किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी इस आशय का एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 18+ एज ग्रुप के लोग निजी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने दूसरी डोज ले ली है और नौ महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

15+ आयु वर्ग की 83 फीसदी आबादी ले चुकी है दोनों डोज

गौरतलब है कि अब तक देश में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है।

वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है। देश में गत छह मार्च से 12-14 वर्ष के बच्चों का वैक्सिनेशन जारी है। 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे Biological E Limited कम्पनी ने बनाया है।

देश में अब कोरोना के 11,492 एक्टिव केस

इस बीच भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,109 नए मामले सामने आए तो 1,213 मरीज ठीक हुए जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 11,492 रह गई है। मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है।

Exit mobile version