Site icon Revoi.in

आप नेता सत्येन्द्र जैन का जेल से एक और वीडियो आया सामने, सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट के साथ आए नजर

Social Share

नई दिल्ली, 26 नवंबर। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तिहाड़ जेल की सेल में बंद सत्येंद्र जैन से मिलने तत्कालीन जेल अधीक्षक अजीत कुमार आए थे, जिन्हें कई गंभीर आरोपों के चलते निलंबित किया जा चुका है। यह सीसीटीवी फुटेज 12 सितंबर का बताया जा रहा है।

वीडियो में तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक अजीत कुमार को सेल में बंद सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। वीडियो के अनुसार, सत्येंद्र जैन से मिलने के लिए पहुंचे अजीत कुमार सेल में मौजूद कुर्सी पर बैठे हैं और सत्येंद्र जैन और उनके बीच वार्तालाप होती है। बता दें कि सत्येंद्र जैन को सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप में अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है।

बता दें कि इन दिनों दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए प्रचार जोरो पर है। इस बीच तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर है। भाजपा ने पिछले दिनों तिहाड़ जेल के अंदर का एक और सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को विशेष सुविधाएं दी जा रही है।

इस सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाहर से फल और खाना मंगाया गया। इसके साथ ही वीडियो में सेल के भीतर सत्येंद्र जैन बाहर का खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर भी सत्येंद्र जैने पर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा चुका है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग केस (PMLA) मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने हाल ही में खारिज की है।