Site icon Revoi.in

तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और  वीडियो आया सामने, भाजपा ने लगाया यह गंभीर आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 27 नवम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस दिल्ली सरकार के घेरने में लगी है। इसी बीच, रविवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें जैन की सेल में जेल कर्मियों को साफ-सफाई करते हुए देखा जा रहा है।

वहीं, सत्येंद्र जैन को अपनी सेल में कुछ लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि revoi.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जेलकर्मियों द्वारा सत्येंद्र जैन के बैरक की सफाई करने को लेकर सामने आए वीडियो को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया है कि जेल में जैन कि सेवा के लिए 10 लोगों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक के बाद एक प्रसारित हो रहे सीसीटीवी वीडियो आम आदमी पार्टी को असहज कर रहे हैं। मसाज के बाद खाना खाते हुए जैन का वीडियो प्रसारित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इस बीच शनिवार को एक और वीडियो प्रसारित हुआ था, जो 12 सितंबर का है। इसमें जैन जेल नंबर सात के तत्कालीन अधीक्षक अजीत कुमार से सेल में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।