Site icon hindi.revoi.in

यूपी : LuLu Mall में नमाज का एक और वीडियो, हिंदू संगठन बोले- यह मॉल नहीं लुलु मस्जिद है

Social Share

लखनऊ, 15 जुलाई। लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं, लुलु मस्जिद है। यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से काररवाई करने की अपील की है।

इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद लुलु मॉल के पीआरओ ने एफआईआर दर्ज कराई है। धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये न तो मॉल कर्मचारी हैं, न ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

शिशिर चतुर्वेदी के घर पहुंचे लुलु मॉल के अधिकारी

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का नया वीडियो जारी करने वाले अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर लुलु मॉल के अधिकारी पहुंच गए। भारी पुलिस फोर्स के साथ लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा और कई अधिकारी पहुंचे। हालांकि अभी साफ नहीं है कि शिशिर चतुर्वेदी से क्या बात करने लुलु मॉल प्रबंधन पहुंचा।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 हजार करोड़ की लागत से बने लुलु मॉल में नमाज पर बवाल शुरू हो गया है। मॉल में नमाज पर हिन्दू संगठनों ने हल्ला बोला है। साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ की धमकी दी जा रही है। 10 जुलाई को खुले इस लुलु मॉल को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। विवाद मॉल में नमाज की तस्वीरों पर उठे है।

Exit mobile version