Site icon hindi.revoi.in

राजौरी में फिर आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत व 5 लोग घायल…इलाके में अलर्ट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के धांगरी चौक पर आईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। कुछ समय पहले ही यहां सनातन धर्म सभा की तरफ से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

दरअसल रविवार को राजौरी में आतंकियों ने हिंदू परिवार को निशाना बनाया था और चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंदू परिवार पर हमले के विरोध में आज सनातन धर्म सभा ने राजौरी बंद बुलाया था और यहां लोग विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे।
फायरिंग वाली जगह के पास हुआ ब्लास्ट

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को ब्लास्ट उसी घर के पास हुआ, जहां रविवार को पहली फायरिंग हुई। ब्लास्ट में 5 लोग जख्मी हुए हैं। 1 बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं यहां से पुलिस ने एक और IED बरामद की है। इसे हटा दिया गया है। सुरक्षाबल आसपास के घरों में भी सर्चिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version