Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : जापान का एक और हैरतंगेज प्रदर्शन, जर्मनी के बाद स्पेन के भी हरा ग्रुप ई में शीर्षस्थ

Social Share

दोहा, 2 दिसम्बर। एशियाई पावरहाउस जापान ने फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एक और हैरतंगेज प्रदर्शन किया। इस क्रम में उसने चार बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी के बाद स्पेन को भी समान अंतर 2-1 से शिकस्त दी और ग्रुप ई में शीर्षस्थ रहते हुए लगातार दूसरी बार नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।

4 बार का पूर्व चैंपियन जर्मनी लगातार बार ग्रुप चरण से ही बाहर

वहीं जर्मनी ने अपने तीसरे व अंतिम मैच में पूरी ताकत झोंक दी और कोस्टा रिका को 4-2 से परास्त भी किया। इसके बावजूद 2010 के विजेता स्पेन से गोल अंतर में पिछड़कर 2014 के चैम्पियनों को लगातार दूसरी बार लीग दौर से ही बाहर होना पड़ा।

जापान ने पिछड़ने के बाद की असाधारण वापसी

अर-रेयान शहर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार देर रात खेले गए मैच में जापान ने शुरुआती गोल से पिछड़ने के बाद असाधारण वापसी की और दूसरे हाफ की शुरुआत में दो गोल कर ग्रुप ई का सारा समीकरण बदलकर रख दिया। जापान ने इसी खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप के शुरूआती मुकाबले में जर्मनी को भी 2-1 से हराकर उलटफेर किया था।

जापान की ओर से किए गए विजयी गोल पर विवाद हुआ

स्पेन के लिए अलवारो मोराटा ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। लेकिन जापान ने रित्सु दोआन के 48वें मिनट में किये गये गोल से 1-1 की बराबरी हासिल की और तीन मिनट बाद ओ टनाका ने शानदार गोल से जापान की जीत सुनिश्चित कर दी। हालांकि इस गोल को लेकर काफी विवाद हुआ और अधिकारियों को इस गोल की वीडियो समीक्षा से पुष्टि करने में दो मिनट लगे।

जर्मनी के आत्मघाती गोल से एक समय कोस्टा रिका ने बढ़त ले ली थी

उधर अल खोर शहर के अल बायट स्टेडियम में जर्मनी ने 10वें मिनट में मिनट में सेर्जे गनाब्री के गोल से मध्यांतर तक बढ़त ले रखी थी। लेकिन 58वें मिनट में येल्त्सिन टेजेडा ने कोस्टा रिका को बराबरी दिला दी। हद तो तब हो गई, जब जर्मनी ने मैनुएल नेउर ने 70वें मिनट के आत्मघाती गोल से कोस्टा रिका को 2-1 गोल की बढ़त भी सौंप दी।

हालांकि बचे समय में जर्मनों ने पूरी ताकत झोंक दी। इस कड़ी काल हावर्ट्ज ने 73वें व 85वें मिनट में दो गोल ठोके तो निकलस फुलक्रुंग ने 89वें मिनट के गोल से दल की जीत सुनिश्चित की। फिलहाल जर्मनों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया क्योंकि गोल अंतर में स्पेन ने उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया।

मैचों के दौरान तालिका में बराबर उतार-चढ़ाव होता रहा

दिलचस्प तो यह रहा कि ग्रुप में दोनों मैचों के दौरान तालिका में बराबर उतार-चढ़ाव होता रहा। शुरुआत में स्पेन और जर्मनी पहले दो स्थान पर चल रहे थे। फिर स्पेन पर दो गोल कर जापान पहले स्थान पर चला गया। उधर कोस्टा रिका मैच के 70वें मिनट में आत्मघाती गोल की मदद से जर्मनी को हराने की ओर बढ़ रहा था। अगर यही नतीजा रहता तो कोस्टा रिका की टीम स्पेन को बाहर कर देती। फिलहाल जर्मनी ने जीत से स्पेन को बचा लिया, हालांकि उसका रास्ता बंद हो गया।

जापान लगातार दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंचा

जापान को स्पेन व जर्मनी पर जीत के बीच कोस्टारिका के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी थी। इस प्रकार उसने छह अंक बटोर कर ग्रुप में सर्वोच्च स्थान पाया। वहीं स्पेन ने पहले मैच में कोस्टा रिका को 7-0 से धोने के बाद जर्मनी से गोलरहित मुकाबला खेला था। अंतिम स्थिति यह रही कि स्पेन और जर्मनी के बराबर चार-चार अंक रहे। लेकिन गोल अंतर की लड़ाई में जर्मनी के प्लस 1 (6-5) के मुकाबले स्पेन प्लस 6 (9-3) के सहारे अंतिम 16 में पहुंच गया। कोस्टा रिका तीन अंकों के साथ फिसड्डी रहा।

 

अब क्रोएशिया से होगी जापान की टक्कर, स्पेन के सामने मोरक्को

जापान की अब पूर्व क्वार्टर फाइनल में ग्रुप एफ की दूसरे स्थान की टीम क्रोएशिया से टक्कर होगी जबकि जबकि स्पेन का सामना ग्रुप एफ विजेता मोरक्को से सामना होगा। यह पहला मौका है, जब जापान की टीम लगातार दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। पिछली बार रूस (2018) में उसे अंतिम 16 में बेल्जियम के हाथों पराजय मिली थी। फिलहाल  जापानी टीम विश्व कप में कभी भी राउंड 16 से आगे नहीं पहुंची है।

Exit mobile version