Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : टीम इंडिया का एक और दयनीय समर्पण, न्यूजीलैंड से भी पस्त

Social Share

दुबई, 31 अक्टूबर। विराट कोहली की अगुआर्ई वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में रविवार को एक और दयनीय प्रदर्शन किया, जब उसे सुपर12 चरण के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भी 33 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।

महज 110 रनों तक पहुंच सके भारतीय बल्लेबाज

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद भारतीय टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर सिर्फ 110 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवरों में दो विकेट पर 111 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत हासिल की।

कोहली एंड कम्पनी की उम्मीदें लगभग खत्म

ग्रुप दो के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलने वाली कोहली एंड कम्पनी की लगातार दूसरी पराजय के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। वह खाता खोले बिना नामीबिया के भी नीचे पांचवें स्थान पर है। हालांकि भारत को अभी अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है।

वहीं न्यूजीलैंड की दो मैचों में यह पहली जीत थी और वह दो अंकों के साथ अफगानिस्तान (चार अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान शुरुआती तीनों मैच (भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ) जीतकर छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में टिकट लगभग पक्का हो चुका है।

कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बेबस, स्पिनर सोढ़ी ने मनाया 29वां जन्मदिन

देखा जाए तो टीम इंडिया ने दो बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को उतारा, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। कीवी गेंदबाजों के सामने भी बल्लेबाज एकदम बेबस नजर आए। इनमें अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने जहां 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को लौटाया वहीं लेग स्पिनर और ‘मैन ऑफ द मैच’ ईश सोढ़ी ने कप्तान कोहली और रोहित शर्मा को लौटाकर अपना 29वां जन्मदिन मनाया। 15वें ओवर में 70 पर पांच विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम के सर्वोच्च स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे और 26 रन (19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) बनाकर नाबाद लौटे।

मिचेल और कप्तान विलियम्सन ने न्यूजीलैंड की आसान जीत पक्की की

जवाबी काररवाई में डेरिल मिचेल (49 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 33 रन, 31 गेंद, तीन चौके) ने भारतीय आक्रमण की एक न चलने दी और अपनी टीम की आसान जीत तय कर दी। जवाबी काररवाई में डेरिल मिचेल (49 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 33 रन, 31 गेंद, तीन चौके) ने भारतीय आक्रमण की एक न चलने दी और अपनी टीम की आसान जीत तय कर दी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

मार्टिन गप्टिल (20 रन, 17 गेंद, तीन चौके) व डेरिल मिचेल ने तेज शुरुआत की। हालांकि जसप्रीत बुमराह (2-19) ने चौथे ओवर में 24 के योग पर गप्टिल को चलता किया। लेकिन अगली सफलता के लिए भारत तरस कर रह गया। बुमराह ने 13वें ओवर में 96 के योग पर जब मिचेल के रूप में टीम का और अपना दूसरा विकेट लिया तो वह कप्तान विलियम्सन के साथ 72 रनों की साझेदारी कर चुके थे। केन ने डेवोन कॉनवे (नाबाद दो रन) को एक छोर पर खड़ा कर खुद जीत की औपचारिकता पूरी की।

अफगानिस्तान नेट रन रेट में पाकिस्तान से भी ऊपर 

इसके पूर्व अफगानिस्तान ने अबु धाबी में रविवार के पहले मैच में नामीबिया को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान से हारने के पहले उसने स्कॉटलैंड को हराया था। यही नहीं इस जीत के बाद उसने अपना नेट रन रेट पाकिस्तान से भी बेहतर कर लिया है।

अफगानिस्तान बनाम नामीबिया मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

सिक्के की उछाल जीतने वाले अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में नामीबियाई टीम नौ विकेट पर 98 रनोें तक ही पहुंच सकी।  इस मैच के साथ ही अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान अशगर अफगान ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। बल्लेबाजी के दौरान आउट होने के बाद पैवेलियन लौटते वक्त  नामीबियाई क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें शानदार विदाई दी।

 

Exit mobile version