टोरंटो, 13 अगस्त। खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की है और भारतीय समुदाय के बीच डर पैदा करने के लिए कनाडा-संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा पर फ्रेजर नदी के दक्षिण में स्थित सरे शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में हरदीप निज्जर की हत्या पर जनमत संग्रह कराने की बात कही गई है।
पोस्टर में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर जनमत संग्रह कराने की बात कही गई
‘द आस्ट्रेलिया टुडे’ ने खालिस्तानियों की करतूत का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें दो नकाबपोश खालिस्तान समर्थकों को मंदिर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा जा सकता है। पोस्टर पर लिखा गया है कि 18 जून को हुई हत्याकांड में भारत की भूमिका की जांच पर खालिस्तान समर्थक जनमत संग्रह कराने जा रहे हैं। पोस्टर पर जतिंदर हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर लगाकर उसे शहीद बताया गया है।
#Breaking Another #Hindu temple vandalised in #Canada by #Khalistan extremists – bogus#Khalistanreferendum posters put at door of @surreymandir to create fear among #Indian community @itssamonline @AryaCanada @DrAmitSarwal @Pallavi_Aus @SarahLGates1 @CBCTerry @AdityaRajKaul pic.twitter.com/PG0NeJJTAE
— The Australia Today (@TheAusToday) August 12, 2023
18 जून को हरदीप की कनाडा में ही हुई थी हत्या
गौरतलब है कि गत 18 जून को कनाडा में खालिस्तान समर्थक उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का भी नाम शामिल था।
सरे शहर में ही निज्जर को गोली मारी गई थी। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। निज्जर पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। वह पिछले कई सालों से कनाडा में रह रहा था और खालिस्तान आंदोलन को हवा दे रहा था।