Site icon hindi.revoi.in

आजम खान को एक और झटका, ट्रस्ट से छिना जौहर शोध संस्थान, लीज डीड निरस्त

Social Share

रामपुर, 8 मार्च। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को एक बार फिर झटका लगा है। इस क्रम में आजम के कब्जे से जौहर शोध संस्थान कागजों में वापस ले लिया गया है। उप निबंधक सदर के कार्यालय में जौहर ट्रस्ट को करायी गई लीज डीड निरस्त कराते हुए अभिलेखों में इंद्राज करा दिया गया है।

आजम खां के जौहर ट्रस्ट को सौ रुपये सालाना की लीज पर दिए जौहर शोध संस्थान के बारे में एसआईटी ने छह माह पूर्व शासन को रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान के उद्देश्यों में उर्दू, अरबी और फारसी विषयों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना एवं शोध कार्य कराना था, लेकिन आजम ने उच्च शिक्षा के स्थान पर सभी विषयों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा जुड़वा दी।

कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से प्रस्ताव पास कराकर मात्र सौ रुपये सालाना की दर से लीज पर ले लिया। आजम खां खुद इस ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं। वर्तमान में जौहर शोध संस्थान के इस भवन में आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित है।

एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद गत 28 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जौहर ट्रस्ट को दी गई लीज निरस्त करने और शोध संस्थान को आजम के कब्जे से वापस लेने का फैसला लिया था। शासनादेश के बाद डीएम ने एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी।

डीजीसी रेवेन्यू अजय तिवारी ने बताया कि डीडी माइनॉर्टीज को करायी गई लीज डीड सब रजिस्ट्रार कार्यालय में निरस्त करा दी गई है। लिहाजा, जौहर शोध संस्थान पर अब मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट का अधिकार समाप्त हो गया है।

Exit mobile version