Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अखिलेश यादव को एक और झटका, सपा के पूर्व विधायक इरशाद खान बसपा में होंगे शामिल

Social Share

लखनऊ, 3 जुलाई। आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर हर रोज अखिलेश यादव पर जुबानी हमला कर रहे हैं। वहीं अब सपा को एक और झटका लगता दिख रहा है। पूर्व विधायक रहे इरशाद खान 5 जुलाई को बसपा में शामिल होंगे।

आजम खान के करीबी इरशाद पार्टी मे अपेक्षित सम्मान न मिलने से नाराज  

मिली जानकारी के अनुसार इरशाद खान सपा से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि सपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि बीते दिनों पूर्व विधायक ने सपा पर जुबानी हमले भी बोले थे। बताया जाता है कि वह आजम खान के भी करीबी रहे हैं। ऐसे में पूर्व विधायक का बसपा में शामिल होने समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आजम खान जब जेल में थे तो उन्होंने आजम खान के समर्थन में कई बार बयान भी दिया था।

बसपा प्रमुख से की थी मुलाकात

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इरशाद खान ने पिछले दिनों बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात भी की है। जिसके बाद ही पांच जुलाई को उनके बसपा में शामिल होने का समय तय किया गया है। माना जाता है कि इरशाद खान का काकोरी क्षेत्र में काफी प्रभाव रहा है। ऐसे में इरशाद खान के बसपा में शामिल होने से नगर पंचायत चुनाव में बसपा को फायदा हो सकता है। बता दें कि बीते दिनों उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था।

Exit mobile version