Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : आउट करार दिए जाने से नाराज मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़, बीसीसीआई ने लगाई फटकार

Social Share

मुंबई, 20 मई। टाटा आईपीएल में गुरुवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज मैथ्यू वेड खुद को पगबाधा आउट करार दिए जाने से इतने नाराज हुए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर तोड़फोड़ कर डाली। उनकी इस हरकत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गंभीरता से लिया और उन्हें फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी।

गौरतलब है कि आईपीएल के 15वें सत्र के इस 66वें मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से शिकस्त देने के साथ प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखी हैं। हालांकि प्लेऑफ में आरसीबी का प्रवेश राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एवं दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर करेगा।

फिलहाल गुजरात बनाम आरसीबी मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने आउट करार दिए जाने के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि पूछिए मत। गुजरात की पारी के छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड पगबाधा आउट करार दिए गए। वेड ने यहां रिव्यू (डीआरएस) लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी उन्हें आउट ही करार दिया। इससे मैथ्यू वेड खफा हो गए। पहले उन्होंने बॉलर मैक्सवेल से बात की, फिर पैवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते देखा गया।

वेड ने ड्रेसिंग रूम में हेलमेट फेंका, बल्ले से कई चीजों को तोड़ा

बात यहीं नहीं थमी बल्कि जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंका। इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका। यहां तक कि मैथ्यू वेड को बल्ले से कई चीजों को तोड़ते हुए भी देखा गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मैथ्यू वेड के इस बर्ताव को देखने के बाद बीसीसीआई बहुत ज्यादा नाराज हुआ और उन्हें जमकर फटकार लगाई है। वेड को आईपीएल की लेवल-1 के तहत आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी माना गया है। फिलहाल वेड ने भी अपनी गलती स्वीकार की है। अब यदि वह ऐसी गलती दोबारा करते हैं तो उनपर बड़ी काररवाई हो सकती है।