Site icon Revoi.in

अनमोल बिश्नोई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, फेसबुक पोस्ट से सलमान खान को दी धमकी

Social Share

मुंबई, 14 अप्रैल। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हिस्सा कहे जाने वाले उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने मुंबई में रविवार को तड़के बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास पर चौंकाने वाले हमले की जिम्मेदारी ली है। अनमोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट लिखा और कहा कि हमला केवल एक ‘ट्रेलर’ था और अगली बार अभिनेता के आवास की दीवारों पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी।

‘सलमान खान, तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए हमने ये किया’

अनमोल बिश्नोई की एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान, हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि, तुम समझ जाओ हमारी ताकत को, और मत परखो..यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है, उनके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। जय श्रीराम जय भारत।’

सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना की निंदा की, सलमान से बात भी की

इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अभिनेता के आवास के बाहर फायरिंग की घटना की निंदा की है। शिंदे ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपितों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी काररवाई की जाएगी।’

सीएम शिंदे ने कहा, ‘कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का आकलन करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है। मैंने सलमान खान से भी बात की है। सरकार उनके साथ है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’