Site icon Revoi.in

उत्तराखंड : अंकिता भंडारी के परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाने की मांग

Social Share

पौड़ी, 25 सितम्बर। उत्तराखंड में 19 वर्षीया अंकिता भंडारी हत्याकांड में जारी जांच के बीच मृतका के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें सौंपे जाने की मांग रखी है। वहीं प्रशासन, अंकिता के परिवार को समझाने की कोशिश कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा कि जब तक फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दिखाई जाती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पीटा गया और उसके बाद उसे नहर में डाल दिया गया। जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती, तब तक हम रुके हैं।’

अंकिता के पिता का सवाल – जब रिसॉर्ट में सारे सबूत थे तो बुल्डोजर क्यों चलाया गया

दूसरी ओर अंकिता के पिता ने रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चलाए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पूछा कि सरकार ने रिसॉर्ट को क्यों गिराया? जबकि वहां सारे सबूत थे। साथ ही उन्होंने मांग रखी है कि अंकिता की हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।

इस बीच मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कहा है कि ह्वाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहीं डीआईजी पीआर देवी ने साथ ही कहा कि अभी उनकी टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि आज मिल जाएगी।

रिसॉर्ट के सभी कर्मचारियों से होगी पूछताछ : एसआईटी

डीआईजी पीआर देवी ने कहा, ‘हमने सभी कर्मचारियों को पुलिस स्टेशन बुलाया है। हम सभी का बयान लेंगे। हम रिसॉर्ट के पिछले रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं। अंकिता के सामने आए ह्वाट्सएप चैट की भी हम जांच करेंगे।’

दरअसल, पुलिस सूत्रों के अनुसार रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट अंकिता ने अपने एक दोस्त से ह्वाट्सएप चैट में बताया था कि रिसॉर्ट का मालिक यानी पुलकित आर्य उस पर रिसॉर्ट में आए मेहमानों के ‘एक्सट्रा सर्विस’ देने का दबाव बना रहा था। पुलकित भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। पार्टी ने शनिवार को विनोद आर्य  और उसके भाई को निष्कासित कर दिया था।

पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है। शनिवार को कुछ लोगों ने रिसॉर्ट में आग लगा दी थी। वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाए जा रहे आरोपित पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों की पिटाई भी की गई थी। बाद में किसी तरह पुलिस तीनों को भीड़ से बचाकर जेल ले गई।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता यमकेश्वर के भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और 19 सितम्बर से लापता थी। बाद में अंकिता का शव एक नहर से बरामद हुआ था। उसकी हत्या के आरोप में शुक्रवार को भाजपा नेता विनोद आर्य के रिसॉर्ट संचालक पुत्र और उसके दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था।