Site icon hindi.revoi.in

पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ली, मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद फैसला

Social Share

नई दिल्ली, 10 फरवरी। भारत के पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ले ली है। बोर्ड ने अपील की थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय ‘काउ हग डे’ मनाया जाए यानी गायों को गले लगाया जाए। फिलहाल सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद बोर्ड ने अपनी अपील वापस ली है।

उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में और खासतौर पर पश्चिमी देशों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता रहा है। हालांकि भारत में कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन इसका विरोध करते रहे हैं। यही नहीं कई संगठन तो 14 फरवरी के दिन कुछ और दिवस मनाने की अपील भी जारी करते रहे हैं।

एडब्ल्यूबीआई की ओर से पहली बार इस तरह की अपील जारी की गई थी। इसे लेकर विवाद छिड़ गया था और इसकी दुनियाभर के मीडिया में चर्चा हुई थी। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के मीम्स तैयार कर इस आदेश का मजाक बना रहे थे।

विपक्षी नेताओं की ओर से भी इस तरह की अपील पर तंज कसा गया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि हग डे की बजाय यदि मनाना ही है तो स्पर्श दिवस नाम रखा जाना चाहिए। माना जा रहा है कि तमाम विवादों के बाद ही इस मामले में सरकार को दखल देना पड़ा और फिर अपील वापस ली गई।

बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने अपील को वापस लिए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने नोटिस जारी कर कहा, ‘डेयरी एवं पशु पालन पालन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद पशु पालन विभाग काउ हग डे मनाने की अपील को वापस लेता है।’

Exit mobile version