Site icon Revoi.in

क्रॉस वोटिंग से नाराज अखिलेश ने कहा – धोखा देने वाले विधायकों पर नियमानुसार काररवाई होगी

Social Share

लखनऊ, 28 फरवरी। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सात विधायकों के कारनामे से नाराज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि धोखा देने वाले विधायकों पर नियमानुसार काररवाई की जाएगी।

दरअसल, अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आजमगढ़ में मजबूत नेता माने जाने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी में शामिल करने के लिए पार्टी मुख्यालय में आए थे। पार्टी मुख्यालय में ही पत्रकारों से विस्तार से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी को जिताया है, उनके बारे में पता चल गया था। ये विधायक वही हैं, जो पार्टी की बात भाजपा नेताओं तक पहुंचाते थे।

सपा मुखिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने वाले सपा के एक-एक विधायक को लेकर कई तंज किए और कहा कि अंतरात्मा वालों का अंतरखात्मा हो गया है। पार्टी के जिन विधायकों ने पार्टी के साथियों से धोखा करते हुए भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला, वो अब जनता का कैसे सामना करेंगे, जो भाजपा को हराकर आए हैं।

मनोज पांडे तो भाजपा-आरएसएस के बारे में सूचना देते थे, अब कौन देगा

अखिलेश ने पार्टी के सचेतक रहे रायबरेली के विधायक मनोज पांडेय के बारे में कहा, ‘वो तो हमें भाजपा-आरएसएस के बारे में सूचनाएं देते थे। मुझे दुख है कि अब मुझे वो सूचनाएं नहीं मिलेगी। आखिर सपा के ये विधायक भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए क्यों वर्षों के नाते-रिश्ते भुला दिए? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि शायद किसी को एसटीएफ का डर सता रहा था और शायद उनको कोई बड़ा पैकेज मिलने का आश्वासन मिला होगा? यह पैकेज क्या है, यह जानने का मुझे इंतजार है। अखिलेश ने भाजपा को सलाह देते हुए यह भी कहा कि पार्टी को एक ग्रुप सिद्धांतहीन भाजपा का बना लेना चाहिए, जिसमें दूसरे दलों से तोड़कर लाए गए लोगों को रखा जाए।

‘पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था, अब संविधान मंथन होगा

अखिलेश यादव ने दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार बढ़ता जा रहा है और पीडीए का परिवार बढ़ते जाने से भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है। लोग सपा में आ रहे हैं। 2024 के चुनाव में एक तरफ वो लोग है, जो संविधान को खत्म कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो हैं, जो संविधान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था, अब संविधान मंथन होगा।’

जनता भाजपा के गुब्बारे की हवा निकाल देगी : शिवपाल

इस मौके पर सपा के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा राज में किसान, नौजवान और मुसलमान सब परेशान हैं। ये लोग भगवान राम का नाम लेकर बेईमानी करते हैं। मैंने इतनी सरकारें देखी हैं पर भाजपा से ज्यादा बेईमान कोई नहीं है। चुनावों में सूबे की जनता भाजपा के गुब्बारे की हवा निकाल देगी।’