Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश : सीएम जगनमोहन ने 13 नए जिलों के गठन को दी मंजूरी, तेलुगु नव वर्ष से काम शुरू करने की उम्मीद

Social Share

हैदराबाद, 26 जनवरी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम देते हुए बुधवार एक अधिसूचना जारी कर 13 नए जिलों के गठन की मंजूरी दे दी। प्रशासनिक अधिकारियों की पहुंच और शासन को सर्वसुलभ बनाने के लिए मौजूदा 13 जिलों की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।

राज्य में अब कुल 26 जिले होंगे

आंध्र प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक को एक जिले में पुनर्गठित किया गया है जबकि अराकू निर्वाचन क्षेत्र दो जिलों में विभाजित किया गया है, जो अब तक चार जिलों में फैला हुआ था।

पूर्व सीएम एनटी रामा राव को समर्पित एक जिले का नाम एनटीआर (विजयवाड़ा)

नवगठित जिलों में एक का नाम चर्चित अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव को समर्पित करते हुए एनटीआर (विजयवाड़ा) रखा गया है तो अल्लूरी सीताराम राजू (पडेरू) जिले का नाम अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासियों का नेतृत्व करने वाले एक क्रांतिकारी के नाम पर रखा गया है। नए जिलों के तेलुगु नव वर्ष के दिन उगादी से काम करना शुरू करने की उम्मीद है।

गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है आंध्र प्रदेश जिला (गठन) अधिनियम, 1974 की धारा 3 के तहत जिले की सीमाओं का परिवर्तन, संबंधित क्षेत्रों के बेहतर प्रशासन और विकास के हित में है। संबंधित जिलों में रहने वाले प्रभावित होने की संभावना वाले व्यक्तियों से 24 फरवरी तक आपत्तियां, सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

गौरतलब है कि 2014 में संयुक्त आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद के. चंद्रशेखर राव सरकार ने तेलंगाना क्षेत्र में पहले के 10 के स्थान पर 33 जिलों का निर्माण किया था।

Exit mobile version