Site icon hindi.revoi.in

अनन्या पांडे ‘यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित, कहा- “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है…

Social Share

नई दिल्ली, 7 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को एक न्यूज चैनल के इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। इस दौरान अनन्या ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की।

अनन्या पांडे से पूछा गया कि एक के बाद एक सक्सेस देख उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने इस तरह की फिल्में की जिससे लोग कनेक्ट कर पाएं। मैंने भी खुद को दर्शकों से जुड़ा हुआ महसूस किया। काफी लोगों ने कहा कि उन्हें मेरा काम अच्छा लगा।

वहीं अनन्या ने अपनी फेवरेट फिल्म और रोल के बारे में भी बताया। अनन्या ने कहा कि उन्हें करीना कपूर की जब वी मेट बहुत पसंद है और गीत कैरक्टर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। अनन्या ने कहा कि सीक्वल में काम करने का मौका मिला तो वे इस फिल्म के सीक्वल में जरूर काम करना चाहेंगी। अनन्या ने बताया कि उन्हें आशा पारेख को देख कर कैसा महसूस होता है।

अनन्या ने कहा, “मैं आशा जी की बहुत बड़ी फैन हूं। आज उन्हें मिल पाई, ये मेरे लिए फैन गर्ल मोमेंट है। मेरी नानी आशा जी की बहुत बड़ी फैन थीं। मेरी मम्मी को भी आशा मैम बहुत पसंद थीं। आशा पारेख ने बताया कि आज के युवा एक्टर्स को स्टारडम कैसे हैंडल करना चाहिए। आशा पारेख ने कहा कि सिंसेरिटी और हार्ड वर्क आपको दूर तक लेकर जाता है, जबकि अनन्या ने यूथ को एडवाइस दिया कि हमेशा काइंडनेस चूज करें।

Exit mobile version