Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल :  केन विलियम्सन व भारतीय स्पिनर्स के बीच दिखेगी रोचक जंग

Social Share

दुबई, 7 मार्च। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (नौ मार्च) को भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ICC चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान अब तक जलवा बिखेर रहे भारतीय स्पिनरों और पूर्व कीवी कप्तान बल्लेबाज केन विलियमसन के बीच भी रोचक संघर्ष देखने को मिलेगा और यह मैच का निर्णायक पहलू भी साबित हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड इस आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के दूसरे संस्करण (केन्या) में पहली बार फाइनल तक पहुंचा था, जहां उसने भारत को चार विकेट से हराकर पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से कीवी 50 ओवरों के दूसरे खिताब के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान 2009 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपजेता रहना पड़ा था।

भारत व न्यूजीलैंड के बीच 25 वर्षों में दूसरी बार होगा फाइनल

वहीं भारत 2000 के बाद 2002 में श्रीलंकाई धरती पर मेजबानों के साथ संयुक्त विजेता बना और 2013 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर दूसरी बार उपाधि जीती। हालांकि 2017 में इंग्लैंड में ही खेले गए प्रतियोगिता के पिछले (आठवें)  संस्करण के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से बड़ी शिकस्त खानी पडी थी।

इस प्रकार देखें तो लगातार तीसरा व कुल पांचवां फाइनल खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया तीसरी बार उपाधि जीतने की कोशिश करेगी और भारत व न्यूजीलैंड के बीच 25 वर्षों में दूसरी बार खिताबी टक्कर होगी। यानी भारत के सामने न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब बराबर करने की चुनौती भी होगी।

4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

प्रतियोगिता के मौजूदा संस्करण में इस मैदान पर फिरकी गेंदबाजों का वर्चस्व देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भारत फाइनल में फिर चार स्पिनर उतार सकता है। फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुआ था और तब स्पिनरों को काफी मदद मिली थी।

ऐसे में हालात के अनुकूल ढलने का विलियम्सन का कौशल और तकनीकी महारत न्यूजीलैंड के लिए अहम होगी। भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 81 रन बनाकर वह इसे साबित कर भी चुके हैं। इसके बाद सेमीफाइनल में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत में उन्होंने जानदार 102 रन बनाए और साथी शतकवीर रचिन रवींद्र संग 184 रनों की बहुमूल्य भागीदारी की थी।

हम बेहतर रणनीति से भारतीय स्पिनरों का सामना करेंगे – गैरी स्टीड

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि भारत का चौतरफा स्पिन आक्रमण चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाफ शायद वह इसी रणनीति को अपनाएंगे, लेकिन हमारे पास भी चार स्पिनर हैं। हमारी टीम संतुलित है, लेकिन चौतरफा स्पिन आक्रमण चुनौतीपूर्ण होगा। उनके पास बेहतरीन स्पिनर हैं। हमें हालात के अनुरूप ढलना होगा और हमारे सभी बल्लेबाज अपनी रणनीति बनाकर भारतीय स्पिनरों के सामने उतरेंगे।’

भारत के अनुभवी लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती के पास विविधता है, जिसमें लेग ब्रेक और सीम लेती गेंदें शामिल हैं। उन्होंने मिचेल सैंटनर को 113 किमी की रफ्तार वाली गेंद पर आउट किया था। ऐसे में स्टीड की रणनीति का अहम हिस्सा विलियम्सन होंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में स्पिनरों के खिलाफ 47 के औसत से 2952 रन बनाए हैं।

कीवी कोच ने विलियम्सन की काबिलियत पर जताया भरोसा

स्टीड ने कहा, ‘वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और कई बार न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। क्रिकेट के खेल में रनों की गारंटी नहीं होती, लेकिन मुझे पता है कि केन रन बनाने की पूरी कोशिश करेगा। वह दुनिया के चुनिंदा क्रिकेटरों में से है, जिनमें विभिन्न पिचों के अनुरूप खुद को ढालने की कमाल की काबिलियत है।’

Exit mobile version