अहमदाबाद, 30 जनवरी। कुवैत से दिल्ली की उड़ान के बीच इंडिगो की एक फ्लाइट नंबर 6E 1232 में बम होने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
विमान में सवार सभी 180 यात्री सुरक्षित
विमानन कम्पनी के अनुसार फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे। विमान को सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया। विमान के लैंड होते हुए सीआईएसएफ, एयरपोर्ट पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
फ्लाइट और बैगेज की पूरी तरह से जांच की गई
एसीपी जी डिवीजन वी. एन. यादव ने इस बाबत कहा, ‘फ्लाइट में बम की धमकी की जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब से प्लेन को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्लेन को आइसोलेशन बे में रखकर उसके हर हिस्से, पैसेंजर के सामान और कार्गो की बम स्क्वॉड द्वारा डिटेल में जांच की जा रही है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।’
सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से कर रहीं जांच
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही फ्लाइट के बारे में आगे की काररवाई तय की जाएगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं, हालांकि दूसरी फ्लाइट्स सामान्य चल रही हैं। बम की धमकी फेक है या सीरियस, इसकी जांच चल रही है और संबंधित एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।

