Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका के ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत

Social Share

न्यूयॉर्क, 5 अप्रैल। अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई गड्डे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हूं।’

दूतावास ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह भारत में परिवार के साथ संपर्क में है। दूतावास ने कहा, ‘हरसंभव सहायता की जा रही है, जिसमें छात्र का शव जल्द से जल्द भारत भेजना भी शामिल है।’

गौरतलब है कि 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की कम से कम आधा दर्जन मौतें हो चुकी हैं। हमलों की संख्या में वृद्धि ने भारतीय समुदाय में चिंता पैदा कर दी है।

हाल के महीनों में अब तक 7 भारतीयों की गई है जान

पिछले महीने, भारत के 34 वर्षीय प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा पर्ड्यू विश्वविद्यालय में 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ गत पांच फरवरी को इंडियाना में एक संरक्षित क्षेत्र में मृत पाए गए थे। दो फरवरी को 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान जानलेवा चोटें आईं। यह अमेरिका में हाल के महीनों में किसी भारतीय या भारतीय-अमेरिकी की सातवीं मौत है।

Exit mobile version