Site icon hindi.revoi.in

दुबई में रह रहे भारतीय की रातों-रात खुली किस्मत, 8 करोड़ की लगी लॉटरी, 33 वर्षों से खरीद रहे थे टिकट

Social Share

अबू धाबी, 21 दिसम्बर। कहते हैं न कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत दुबई में रहने वाले एक भारतीय पर एक दम फिट बैठती है। दरअसल, 76 वर्षीय सफीर अहमद की 30.67 लाख दिरहम लगभग 8,26,78,811 रुपये की लॉटरी लग गई है। सफीर के लिए यह खुशी बहुत खास है क्योंकि वह लगभग 33 वर्षों से लगातार रैफल ड्रॉ का टिकट खरीद रहे थे।

सफीर अहमद ने लॉटरी जीतने पर दुबई ड्यूटी फ्री को शुक्रिया कहा

सफीर दुबई में फायर सेफ्टी से जुड़े सिस्टम की कम्पनी चलाते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने जब लकी ड्रॉ जीतने के बारे में सुना तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सफीर यूएई में पिछले 46 वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने लॉटरी जीतने पर दुबई ड्यूटी फ्री को शुक्रिया कहा।

सफीर के अलावा ने एक अन्य भारतीय रोलैंड ने जीती 8 करोड़ रुपये की लॉटरी

दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) की 39वीं वर्षगांठ पर सफीर के अलावा एक अन्य भारतीय ने भी एक मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) का लकी ड्रॉ जीता। भारत के रहने वाले रॉयमिरांडा रोलेंट ने 29 नवंबर को भारत लौटने के दौरान 1946 नंबर का टिकट खरीदा था, जिस पर उन्होंने 10 लाख डॉलर का पुरस्कार जीता है। आयोजकों का कहना है कि अभी तक वह रोलेंट को उनकी जीत की सूचना नहीं दे सके हैं।

डीडीएफ ने मनाई तीसरी सालगिरह

वर्ष 1999 के बाद से रोलेंट और अहमद 201 और 202 नंबर के भारतीय हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी रकम जीती है। करोड़पति ईनाम का टिकट खरीदने वालों में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की होती है। DDF ने अपनी सालगिरह पर 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक दुबई इंटरनेशनल और अल मकतूम हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले कई यात्रियों को 25 फीसदी की विशेष छूट दी। DDF के सीईओ कोलम मैकलॉघलिन ने कहा कि तीन दिनों तक चला वर्षगांठ समारोह शानदार रहा।

एक साल में दूसरी बार जीत

डीडीएफ के चार विजेताओं को लग्जरी वाहन भी मिले। रियाद में रहने वाले 56 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक केनेथ फ्रांसिस रॉबर्टसन ने ऑडी A8L 3.0 कार जीती। इससे पहले रॉबर्ट्सन ने अगस्त, 2022 में मर्सडीज बेंज एस500 कार जीती थी। इस जीत पर उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है! मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मेरे साथ साल में दो बार ऐसा कुछ होगा।’ वह वर्ष 2022 को अपना अब तक का सबसे अच्छा साल मानते हैं।

Exit mobile version